✍️ सुभाष पिमोली थराली।
जनपद चमोली के तहसील थराली में 22 अगस्त को आई आपदा के दौरान चेपड़ों गांव निवासी गंगादत्त जोशी पुत्र पदमराम जोशी आई सेलाब मे बह गए थे। जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया,शासन-प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और आईटीबीपी, सेना की ओर लगातार खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिसे देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मामले की मजिस्ट्रीयल जाँच के लिए परगना मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट, थराली को जाँच अधिकारी नियुक्त करते हुए 15 दिनों में सम्पूर्ण घटना की जांच रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट चमोली के आदेशानुसार दैवीय आपदा में लापता व्यक्तियों की मजिस्ट्रेटीय जांच उपजिला मजिस्ट्रेट थराली अबरार अहमद द्वारा की जा रही है। उक्त घटना संबंधी कोई भी साक्ष्य/जानकारी रखने वाला व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय थराली में लिखित/मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकता है।




