✍️वाचस्पति रयाल, नरेंद्रनगर।
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच-34) नरेंद्रनगर के बगरधार के पास बृहस्पतिवार रात्रि को 8:00 बजे पहाड़ी पर से भारी मात्रा में मलवा व बोल्डर सड़क पर जमा होने के कारण कारण 20 घंटों के बाद भी नहीं खुल पाई है,
रात्रि से ही मलबे को हटाने में चार जेसीबी और एक पोकलैंड लगाई गई है,
मौके पर बीआरओ, स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात हैं,
रोड बंद होने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं,
वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर छोटे वाहनों को राजमहल से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर-देवलधार वाया हिंडोलाखाल से रूट से भेजा जा रहा है,
जबकि देहरादून जाने वाले वाहनों को चंबा-कद्दू खाल- वाया -मसूरी से भेजा जा रहा है।
अवरुद्ध सड़क के दोनों और वाहनों की आवा-जाही 20 घंटों से बंद होने के कारण व जंगल क्षेत्र होने से यात्रियों को बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीआरओ के अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत तथा तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल का कहना है कि यदि बारिश ना हुई और मलवा हटाने से और मलवा ना आया तो तीन-चार घंटे में रोड खोलने की संभावना है।