✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नरेंद्रनगर में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक आहूत की गई। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डीएस गौतम ने बैठक में बताया कि शासन द्वारा प्राप्त पत्र के मुताबिक नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय खोला जा चुका है,इसके लिए बैठक में उपस्थित लोगों ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए इंटर कॉलेज व उसकी भूमि को भी एक्वायर कर लिया गया है, शासन ने इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है।इसी को लेकर पीटीए की बैठक आहूत की गई है, इस मुद्दे पर बैठक में विचार मंथन किया गया। लोगों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव रखे,सभी का कहना था कि केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से केंद्रीय विद्यालय खोलने का सभी ने स्वागत किया है और मंत्री का आभार जताया है। लोगों ने विचार व्यक्त किए कि केंद्रीय विद्यालय की बड़ी आवश्यकता है, मगर इंटर कॉलेज भी चलता रहना चाहिए।
लिहाजा इस संबंध में मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की जानी चाहिए।ताकि इंटर कॉलेज के बारे में लोगों का संशय दूर हो सके।
बैठक में पीटीए के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, प्रधानाचार्य डीएस गौतम, मनवीर सिंह नेगी व सूरत सिंह आर्य आदि मौजूद थे।