✍️मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से जहां पर काफी समय से कांटेक्ट परिवहन व्यवसायी अपनी मांगों को लेकर एआरटीओ कार्यालय से पत्राचार कर रहे थे लेकिन यह शिकायतें सिर्फ फाइलों में कैद हो रही थी। जिस पर कांटेक्ट परिवहन व्यवसायी सोमवार को परिवहन कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचे और सीधे परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह व एआरटीओ सुवर्णा नौटियाल से संवाद कर मामले की जानकारी दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एआरटीओ के द्वारा सभी तथ्यों को नोट कर कांटेक्ट परिवहन व्यवसायियों को जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
कांटेक्ट परिवहन व्यवसायियों ने एआरटीओ के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि उनकी बसें कांटेक्ट कैरिज परिमिट से अच्छादित है जिनका प्रयोग परमिट शर्तों के अनुसार सिर्फ चार धाम यात्रा व शादी पार्टियों में बुकिंग के तौर पर किया जा सकता है लेकिन स्टेज कैरिज परिमिट से अच्छादित बसों ने उनके आगे रोजी रोटी का संकट पैदा कर दिया और वह भुखमरी की कगार पर है, क्योंकि स्टेट कैरिज की बसें परमिट शर्तों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से कांटेक्ट में संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट कैरिज परमिट की बसें स्टेज कैरिज की बसों से ज्यादा टैक्स देती है लेकिन स्टेज कैरिज परिमिट से अच्छादित बसे उनके साथ धांधली कर शादी एवं पार्टियों में संचालित है रही है जबकि परमिट शर्तों के अनुसार स्टेज कैरिज परमिट से संचालित बसों का प्रयोग सिर्फ लोकल रूटों पर सवारियां बिठाने के लिए किया जाता है ना कि बुकिगें उठाने के लिए! इस विषय पर उन्होंने एआरटीओ से नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न स्कूलों में विना परिमिट व विना मानकों के संचालित बसों के खिलाफ कार्रवाई करने व सड़क सुरक्षा को देखते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर परिवहन अधिकारियों ने सभी को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन सभी तथ्यों पर गहन चैकिग अभियान चलाया जाएगा और नियम विरुद्ध वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।