✍️भूपेंद्र रावत, उत्तरकाशी।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोभाल द्वारा बुधवार को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी/ कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन अपराध गोष्ठी ली गई मीटिंग में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्या सुनी गई सभी सीओ/ प्रभारीयो को मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सावधानी एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए बताया गया की बरसात का सीजन समाप्ति की ओर है अगले कुछ दिन बारिश के अलर्ट को देखते हुए सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है आपदा सीजन विशेष कर हर्षील धराली आपदा के दौरान विपरीत परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी अधिकारी कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए आपदा के दौरान पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें सुनील तोमर सुरेंद्र सिंह रावत दिनेश तोमर सुनील मैठाणी नीरज रावत दीपक चौहान को पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
सीसीटीएनएस व अन्य ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी कर्मियों को पोर्टल के संचालन व अपडेट रखने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए सभी कर्मियों को अपने-अपने बीट में नियमित भ्रमण व निगरानी रखने अपराध नियंत्रण व कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जरूरी हिदायत के साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
बरसात के सीजन के बाद चार धाम यात्रा में पुनः श्रद्धालुओं के आवागमन बढ़ने के दृष्टिगत सुरक्षा यातायात व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश व सावधानियां बताई गई अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी देश प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के शत प्रतिशत पुलिस सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा लंबित विवेचना प्रार्थना पत्र सामान वारंट आदि के त्वरित निस्तारण के साथ अवैध नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों पर लगातार नकल कने तथा नशा उन्मूलन साइबर महिला व अन्य अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए
गोष्टी के दौरान वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अरुण गौड़ हुआ जीसी प्रवीण सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट पोक्सो अधिनियम महिला अपराधों सहित अन्य प्रकरणों में विवेचनाओं में सुधार हुआ पारदर्शिता लाने के साथ साक्ष्य संकलन के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानी की जानकारी दी गई
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पवार प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सोग प्रभारी प्रमोद उनियाल निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार व सभी थाना कोतवाली स्टेशन शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी यमुना हवेली के थाना स्टेशन प्रभारी थाना अध्यक्ष हरसिल तथा समस्त उप निरीक्षकों द्वारा गोष्ठी में वर्चुअल रूप से प्रतिभागी किया गया