✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर लगातार हो रही भारी बारिश से डुंडा प्रखंड के पयांसारी गांव में झील बन गई है झील बनने से गांव का सम्पर्क मार्ग व विघालय का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से टूट गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है।
बता दें कि पयांसारी गांव के बगल से निकलने वाले गदरे में अतिवृष्टि से काफी मलवा आ गया और गदेरे के आगे के संकूर्ण भाग में पूरा मलवा इक्ट्ठा हो गया है जिससे बारिश का पूरा पानी रुक कर झील में तब्दील हो गया। झील बनने से गांव का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया जिससे गांव की आवाजाही पूरी बंद हो गई और ग्रामीणों के मवेशियां भी गदरे के दूसरी तरफ फंस गई। खबर लिखे जाने तक प्रशासन के कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचे थे बल्कि ग्रामीणों के द्वारा झील खोलने का प्रयास किया जा रहा था।