
पंद्रह दिनो से सोल घाटी, कुनी पार्था की सड़क बंद, क्षेत्र में खाद्यान्न संकट गहराया
।
सुभाष पिमोली थराली।
थराली के सोल घाटी में राशन का संकट गहरा गया है। सड़कें बंद होने से आवश्यक सामान की सप्लाई पंद्रह दिनो से ठप है। रोड बंद होने के कारण क्षेत्र के सोलह गावो मे आवश्यक वस्तु सहित खाद्यान्न संकट हो गया है
सोल क्षेत्र मे जून माह से लगातार हो रही भारी बारिस के कारण थराली- डूंगरी मोटर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जगह जगह मलवा आ गया है।
सड़क बंद होने से जरूरी सामान की सप्लाई भी पिछले पंद्रह दिनो से ठप है। नमक, तेल, मसाले, चीनी और चायपत्ती तक के लिए लोग भटक रहे हैं। अधिकांश लोग सरकारी राशन के भरोसे गुजर-बसर करते है लेकिन रोड बंद होने से सप्लाई नहीं होने से लोगो के सामने संकट पैदा हो गया हैं।सामाजिक कार्यकर्त्ता हरेंद्र सिंह फर्शवाण ने बताया अगर जल्द रास्ते नहीं खुले तो बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। गरुड़ के प्रधान केदार दत्त ने बताया सोल घाटी के मैन, केरा डूंगरी, रुईसाण,बुँगा, गेरुड़, कोलपुड़ी, बुरसोल, रतगांव,रणकोट, गुमड आदि गांव में खाद्यान्न संकट बन गया है वही गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा वे अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही है जो लोग नंदा देवी लोकजात में देवी दर्शन के लिए बाहर से यहां पहुंचे थे वे भी यही फस गए हैं उन्होंने बताया अगर एक-दो दिन में रोड नहीं खुलती तो बड़ी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी ने बताया क्षेत्र में खाद्यान्न के साथ-साथ पेय जल तथा विद्युत व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है लोगों के फोन चार्ज न होने के कारण अपने लोगों से बात भी नहीं हो पा रही है। वही क्षेत्र मे वर्षा का दौर लगातार जारी है बिजली न होने के कारण लोग रतजगा कर खोप के साये मे जीने को मजबूर है।वही कुनी -पार्था, कुराड़, सकबाड़ा, मे भी एक सप्ताह से सड़क बंद होने से दवाई सहित खाद्यान संकट गहरा गया है।ग्राम पंचायत जोला बुडजोला मे गांव के उपर दरार पड़ने से गांव धस रहा है जिस कारण पेयजल लाइन, रास्ते खेत धस गए है वही तलवाड़ी थाला, सेरा विजयपुर, गुडम मे तीन दिन से लाइट नहीं है।