✍️भूपेंद्र रावत, उत्तरकाशी ।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल द्वारा आज 22 अगस्त 2025 को यमुना वैली कस्बा स्याना चट्टी में पहुंच कर वहां पर अस्थाई रूप से बनी झील का स्थलीय निरीक्षण का सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया गया झील से पानी निकासी के कार्य में प्रबलता लाने के निर्देश दिए गए जिला अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को नदी के ब्लॉकेज एरिया को खोलने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं पानी की निकासी हेतु तकनीकी तथा आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए उनके द्वारा बताया गया कि पानी की निकासी के लगातार प्रयत्न किया जा रहे हैं आज झील का जलस्तर थोड़ा काम हुआ है प्रभावित लोगों को कल रात ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस को ऐतिहासिक के तौर पर तीर्थ यात्रियों को बड़कोट कर दी आदि सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने तथा पानी की निकासी न होने तक आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ही रहने के निर्देश दिए हैं
झील वाले स्थान के पास दोनों ओर से पुलिस बैरिकेट कर आवागमन पर प्रतिबंध रखने की हिदायत दी गई है पुलिस एसडीआरएफ एनडीआरएफ फायर आपदा प्रबन्धन आदि टीमों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए गढगाड गधेरे से मालवा आने के कारण यमुना नदी का प्रभाव बाधित होने से स्याना चट्टी में बनी अस्थाई झील में कल अत्यधिक जल भराव हो गया था सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आसपास के घर मकान होटल खाली करवा दिए गए थे तथा यमुना नदी किनारे बसे निचले इलाकों के लोगों कोसचेत कर सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी गई पानी की निकासी हेतु विभिन्न एजेंसीयो द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं ड्रोन के माध्यम से भी वहां पर निगरानी रखी जा रही है डीएम उत्तरकाशी एवं एसपी उत्तरकाशी मौके पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं