✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
भगवान धन्वंतरि के चित्र का अनावरण तथा दीप प्रज्वलन के साथ, आयुर्वेदिक चिकित्सालय नरेंद्र नगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया,
देश की आन-बान-शान और मान- मर्यादा का प्रतीक, तिरंगा को नयी उमंग, नया उत्साह और हर्षोल्लास से फहराने के साथ भारत माता की जय, हमारा तिरंगा ऊंचा रहे के नारों से चिकित्सालय परिसर गूंज उठा,
इस मौके पर चिकित्सा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं की भाषण व कविता प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई,
भाषण प्रतियोगिता में कु० प्रीति, अवनी, काव्या, सानवी रायल व नंदिनी ने तथा कविता में आयुष तथा अक्षिता ने प्रतियोगिताएं जीती, इन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, अपर जिलाआयुर्वेदिक अधिकारी वंदना सेमवाल तथा आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने आजादी के लड़ाकू सूरमाओं की शौर्य कथाओं के संस्मरण सुनाते हुए, आजादी के इस पर्व पर, नए भारत को परिभाषित करते हुए कहा कि हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें आर्थिक विकास ,सामाजिक न्याय और वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका को मजबूत करना शामिल है।
इसके लिए देशभक्ति से ओतप्रोत होते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है,
इसी के साथ कार्यक्रम में *एक पेड़ मां के नाम थीम* पर आगंतुक अतिथियों को तुलसी तथा गिलोय आदि के औषधीय पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।
इस मौके पर विभाग में सर्वोत्कृष्ट सेवाएं देने वाले जगत सिंह धमांदा को बेस्ट एम्पलांई चयनित कर, उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मिष्ठान तथा पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।