
उत्तराखंड निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची।
निकाय चुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची जारी
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आयेंगे उत्तराखंड प्रचार में
सीएम योगी का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल
सीएम पुष्कर धामी , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल
सभी सांसद और मंत्री भी स्टार प्रचारकों में शामिल
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर भी स्टार प्रचारकों में शामिल
सांसद अनिल बलूनी भी स्टार प्रचारकों में शामिल
विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, तीरथ सिंह रावत , भी स्टार प्रचारकों में शामिल
सुधांशु त्रिवेदी भी स्टार प्रचारकों में शामिल।
देहरादून-08 जनवरी
भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार के दूसरे चरण का आगाज 11 जनवरी से करने जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं, रोड शो आदि कार्यक्रमों से पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसमर्थन जुटायेगी। इसी क्रम में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
जिसके तहत पार्टी के सभी अधिकृत उम्मीदवार, विशेषकर महापौर और पालिका एवं पंचायत अध्यक्ष घर घर जाकर संपर्क करने पर जोर दिया जाएगा । प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दो दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे । वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट पूर्व सीएम, सांसद, मंत्रीगण समेत पार्टी की तरफ से घोषित होने वाले स्टार प्रचारकों के साथ पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।