✍️डोईवाला:
मंगलवार को भारतीय रिज़र्व बैंक के जन संपर्क अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम पंचायत दूधली में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक शैलेंद्र शर्मा, सहायक महाप्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कृष्ण मोहन शर्मा, लीड बैंक मैनेजर (पीएनबी) संजय भाटिया तथा शाखा प्रबंधक (यूजीबी) प्रियंका बिष्ट मौजूद रहे। उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक शैलेंद्र शर्मा ने पुनः केवाईसी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के विषय में जानकारी दी।
क्षेत्रीय प्रबंधक, यूजीबी ने खातों को समय पर संचालित रखने और नॉमिनेशन कराने के महत्व पर प्रकाश डाला।लीड बैंक मैनेजर (पीएनबी) संजय भाटिया ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं बैंकिंग लोकपाल की प्रक्रिया से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में लगभग सैकडो लोग मौजूद रहे |