✍️वाचस्पति रयाल, नरेन्द्रनगर।
नरेंद्रनगर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत डौंर, के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में सप्ताह भर से चली आ रही शिव महापुराण कथा के आयोजन में भारी भीड़ उमड़ रही है, महिलाओं की भारी संख्या, शिव भक्ति के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित कर रही है।
शिव कीर्तन/भजन व भोलेनाथ के जयकारों से डौंर घाटी गुंजायमान हो रही है,
डौंर सहित आस-पास के गांवों के बूढ़े-जवान, महिलाएं-बच्चे, सभी बड़ी संख्या में कथा का श्रवण कर पुण्य का लाभ कमा रहे हैं,
ऐसे में शिव भक्तिमय माहौल की वानगी देखते ही बनती है,भजन/कीर्तन से सराबोर माहौल में, देवी-देवता अपने पश्वावों पर अवतरित होकर, माहौल को और भी भक्तिमय बना दे रहे हैं,
व्यासपीठ पर विराजमान प्रखर कथा वाचक ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मुकेश भट्ट ने शिव महापुराण का सार बताते हुए कहा कि श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है, कहा कि शिव महापुराण का पाठ करने से विशेष पुण्य का लाभ मिलता है, भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं, जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, संतुलन और संयम आता है, मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, पापों से मुक्ति मिलती है।