✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
पुलिस, सेना, ITBP, NDRF, SDRF, फायर, राजस्व की रेस्क्यू टीमों द्वारा हर्षिल, धराली आपदा के दौरान फंसे 372 लोगों हर्षिल से एयर लिफ्ट किया गया है। 112 लोगों को हर्षिल से जॉलीग्रांट एयर पोर्ट जबकि 260 को हर्षिल से आईटीबीपी मातली पहुँचाया गया है। जहां से सभी को गंतव्य तक भेजा जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक(SDRF) श्री अरुण मोहन जोशी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव सहित पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य को लीड कर रहें हैं।
माननीय मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार से जनपद उत्तरकाशी में प्रवास कर रहें हैं, कल उनके द्वारा त्रासदी स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत रेस्क्यू की पल-पल की अपडेट पर निगरानी रखी जा रही है। आज गुरुवार देर शाम को उनके द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर जनपद में चल रहे आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को रेस्क्यू कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये गये।