✍️ छिददरवाला
छिददरवाला के ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी के निवासी उत्तम सिंह राणा और उनकी पत्नी मुन्नी देवी की ज़िंदगी में उस समय दुखद मोड़ आ गया जब उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा ने उनका होटल पूरी तरह से तबाह कर दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दंपति पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अपने गांव छिद्दरवाला आए हुए थे।
बताया गया कि वर्ष 2009 से दंपति धराली बाजार में एक होटल लीज पर संचालित कर रहे थे। उनके साथ होटल में उनका भाई दीपक राणा (25) और भतीजा सूरज राणा (27) भी काम कर रहे थे। लेकिन 5 अगस्त को आई भारी बारिश और भूस्खलन की चपेट में आने से होटल पूरी तरह नष्ट हो गया।
हादसे के बाद से दीपक और सूरज से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। परिजनों ने बताया कि धराली गांव में उनके सास-ससुर भी रहते हैं, लेकिन वे भी दोनों युवकों से संपर्क स्थापित नहीं कर पाए हैं।