
स्थान ब्रह्मखाल -जिला उत्तरकाशी -रिपोर्ट भूपेंद्र रावत-
चुनाव खत्म जिला अध्यक्ष की तैयारी जोर शोरों पर- ब्रह्मखाल बाजार में सो पीस बने हैं जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी द्वारा दिए गए शौचालय जिनको कई महीने पहले बाजार में तो लगवा दिया गया पर आज तक उन शौचालय के ताले नहीं खुले ब्रह्मखाल यमुनोत्री धाम का पहला पड़ाव होने के बावजूद ब्रह्मखाल बाजार की यहां स्थित है कि अगर कोई पर्यटक या आमजन ब्रह्मखाल बाजार में चाय नाश्ता या कुछ भी सामान लेने को रुकता है तो ब्रह्मखाल बाजार में उसे शौचालय जाने को सिर्फ एक शौचालय है वह भी बाजार से काफी दूरी पर है वहीं दूसरी तरफ – ब्रह्मखाल बाजार की स्थिति है की रोड के दोनों तरफ गाड़ियों का अंबार लगा हुआ है जिसकी जहां मर्जी हो वह वहीं पर गाड़ी खड़ी कर देता है शासन प्रशासन को सोचना चाहिए कि इन गाड़ियों के लिए एक निश्चित पार्किंग सुविधा की व्यवस्था हो ताकि यमुनोत्री धाम आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो