
भवाली पालिका मैदान रखरखाव व खेल मैदान संबंधी कार्यों में तेजी लाने को लेकर युवा मंच ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन।
भवाली, 30 जुलाई: भवाली में बच्चों और युवाओं के लिए खेल मैदान की वर्षों से चली आ रही मांग को लेकर आज “उत्तराखंड युवा एकता मंच, भवाली” ने कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मंच के सदस्यों ने आयुक्त से मांग की कि पालिका भवाली के अंतर्गत खेल मैदान के निर्माण की दिशा में कार्य को गति दी जाए। युवा मंच ने बताया कि शासन स्तर से भी इस परियोजना को प्राथमिकता दी गई है और भूमि प्ररिक्षण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मंच से पवन रावत, कबीर साह, मयंक बिष्ट, मयंक जोशी, अधिवक्ता प्रदीप उप्रेती, राहुल रावत, नितेन्द्र बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।
आयुक्त दीपक रावत ने स्वयं पालिका क्षेत्र में स्थित प्रस्तावित खेल मैदान स्थल से गाड़ियाँ हटाने के निर्देश दिए और शीघ्र ही निरीक्षण करने की बात भी कही।
युवा मंच ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए समुचित स्थान मिलना अत्यंत आवश्यक है,