✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया को पूरी करते ही ग्राम पंचायत में अब उम्मीदवारों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत बनने की आस लगाए प्रत्याशी भी डोर टु डोर कैम्पियनिंग में जुटे हैं जिससे गांवों में इन दिनों राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। तो वहीं मतदाता भी इन दिनों चौंक व मंडाणों में बैठकर प्रत्याशियों की कुंडली बनाने में लगे हुए हैं। हालांकि मतदान के लिए मतदाता व प्रत्याशियों के पास अभी पर्याप्त समय है ।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच जनपद उत्तरकाशी में डुंडा प्रखंड के ग्राम पंचायत नवागांव से महिला प्रधान प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी देवी ने प्रधान पद हेतु
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत में कहा कि वह पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना के साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को लोकतंत्र की प्रक्रिया से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि “आज का युवा सिर्फ मतदाता नहीं,आने वाला नेतृत्व है। उसे जनप्रतिनिधित्व के महत्व को समझना होगा।” श्रीमती लक्ष्मी देवी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जनता का समर्थन उन्हें मिला,तो वह अपनी ग्राम पंचायत को विकास, पारदर्शिता और जनसहभागिता की मिसाल बनाएंगी। उनका उद्देश्य युवाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना,मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। वहीं उनके समर्थक भी विकास के वादों के साथ अपने प्रचार में जुट गए हैं।