
✍️ भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे और आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य पद पर कुल 48 नामांकन दाखिल हुए। जिला पंचायत सदस्य पद के आरओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी डॉ वीके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज शुक्रवार तक जिला पंचायत सदस्य पद पर 133 नामांकन हुए और आज 48 नामांकन हुए हैं बताया कि कुल मिलाकर 181 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं। बताया कि आज 5 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 7 जुलाई और 8 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी इसके बाद 10 व 11 जुलाई को नाम वापसी के बाद जनपद में जिला पंचायत सदस्य की सभी 38 सीटों पर प्रत्याशियों की सही स्थिति भी तय हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आज कुल 14 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। बताया कि कुल 322 नाम नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। उन्होंने इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पद पर युवा प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन पत्र भरे जाने पर खुशी जताई। वहीं उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की भी अपील की है।