
✍️वाचस्पति रयाल,नरेन्द्रनगर।
नरेंद्र नगर आबकारी विभाग की टीम ने ,आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शनिवार को तड़के 4 बजे ,14 बीघा ढाल वाला में मुखबिर की सूचना पर रेकी करते हुए,सफेद रंग की संदिग्ध कार संख्या यूके 08-एल-8586 को रोकने का ज्यों ही इशारा किया, तो कार चालक खतरे की घंटी को भांपते हुए, कार छोड़ कर,मौके से भाग खड़ा हुआ, पीछा करने व काफी खोजबीन के बावजूद भी आबकारी विभाग की टीम तस्कर को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई,
तलाशी के दौरान आबकारी विभाग ने कार के अंदर से 240 पव्वे इंपिरियल ब्लू व्हिस्की बरामद कर, कार सहित कब्जे में ले ली,
नरेंद्र नगर के आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मध्य नजर आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के निर्देश पर शराब के धंधे में लिफ्ट व्यक्तियों और तस्करों को धर दबोचने के लिए विभाग, अलर्ट मोड में है, और जगह-जगह क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है,
श्री बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए उनकी आबकारी टीम निरंतर चेकिंग अभियान जारी रखेगी।
आबकारी निरीक्षक श्री बिष्ट ने बताया कि आबकारी अधिनियम धारा 60 (1)/72 के अंतर्गत, शराब के लिए प्रयुक्त वाहन संख्या यूके 08एल-8586 को निरुद्ध करते हुए व 240 पव्वे इंपिरियल ब्लू व्हिस्की,जिसकी बाजार कीमत 44928 रुपए है,को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं।
आबकारी विभाग की टीम में निरीक्षक समरवीर सिंह बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक देव आनंद वेदवाल, आशीष नेगी आनंद गुनसोला एवं श्रवण कुमार शामिल थे।