
ऋषिकेश विधानसभा मे विकास ऐसी गगा बही ,पहली बरसात मे खुल गयी पोल आप देखे खास रिपोर्ट
ऋषिकेश : ऋषिकेश विधानसभा मे शहर से लेकर गांव तक हर जगह पहली बारिश ने विकास की पोल खोल दी है | जहा शहर मे एक निजी अस्पताल मे बारिश का पानी घुस गया । जहा शहर मे विकास के दावो की हकीकत खुल गयी है | जहा ग्रामीणो क्षेत्र मे बारिश से लोगो घरो मे कैद हो गये है | जगह जगह बारिश के पानी नदी नाले उफान है | जहा अगर इस तरह बारिश होती रही तो कही जगह पर भू कटाव हो सकता है | जहा नाली और नहर बन्द पडी है | वही लोगो लगातार बारिश डरा रही है | सौग और जाखन भी उफान पर है |