
भाजपा नेता पर गोली मारकर जानलेवा हमला,पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी।
गदरपुर (उधम सिंह नगर)- 28 जून 2025
जनपद उधम सिंह नगर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां बेखौफ होकर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे है । ताजा मामला जनपद उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर का है जहां पर मध्य रात्रि लगभग 02 बजे भाजपा नेता जसविंदर सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिससे आनन फानन में परिजनों ने घायल युवक को काशीपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया यह जा रहा है कि हमलावर परिवार के ही लोग थे,जिन्होंने घायल जसविंदर के बड़ते राजनीतिक रसूख और पेसो के लेनदेन के बाबत इस वारदात को अंजाम दिया।
आपको बताते चले कि जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर के ग्राम मोतियापुर आबाद नगर के निवासी जसविंदर सिंह जोकि भारतीय जनता पार्टी के गदरपुर में किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष है। बताया गया है कि वह बीती रात अपने गांव स्थित मकान के घर के घेर (आंगन) में लेटें हुए थे की तभी अचानक हमलावरों ने उन पर धावा बोलते हुए गोली मार दी गोली सीधी उनके कूल्हे में लगी शोर मचने और गोली की आवाज से जाग होने पर हमलावर फरार हो गए। वारदात की सूचना परिजनों ने तुरंत 112 डायल पर पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पर गदरपुर थाना इंचार्ज और अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को राजकीय चिकित्सालय ले गए जहां से उन्हें काशीपुर हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है फिलहाल जहां घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है तो वहीं पुलिस का कहना है कि इसमें दो टीम लगी हुई है और जल्दी हमलावर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि थाना इंचार्ज गदरपुर के नेतृत्व में एक टीम इस पर काम कर रही है तो वहीं एसएससी उधम सिंह नगर के निर्देश पर बाजपुर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दूसरी टीम भी जांच पड़ताल में लगाई गई है।
वहीं दूसरी ओर घायल जसविंदर सिंह ने बताया कि वह जिला पंचायत के चुनाव की तैयारी कर रहे थे जिसको लेकर कुछ लोग परिवार के यह नहीं चाहते कि मैं राजनीति में आगे बढूं उनके ऊपर मेरा कुछ लेनदेन भी चला आ रहा है इसी के चलते रात्रि लगभग दो बजे उन्होंने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया वही घायल के परिजन ने बताया कि वारदात की लिखित तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है जिस पर पुलिस जांच करने के साथ-साथ आरोपियों की घर पकड़ में लगी हुई है.फिलहाल इस सनसनी खेज वारदात के बाद गदरपुर सहित जनपद का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।