
कालाढूंगी में पुलिसकर्मी की कथित पिटाई से आहत होकर बीजेपी नेता के बेटे ने की आत्महत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव
पवन कालाढूंगी (नैनीताल), 28 जून 2025
नैनीताल जनपद के कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटाबाग पुलिस चौकी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजेपी नेता विशन सिंह नागरकोटी के बेटे कमल नागरकोटी ने एक पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल है।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम कमल नागरकोटी अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी कोटाबाग चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। चेकिंग के दौरान कथित तौर पर उनकी एक पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई, जिसके बाद सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना से आहत होकर कमल मानसिक रूप से टूट गए और घर जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
कमल की मौत की खबर मिलते ही पूरे कोटाबाग क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के चाचा रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि संबंधित सिपाही ने कमल के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में आ गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटाबाग चौकी का घेराव कर “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए लोगों ने मामले की न्यायिक जांच एवं पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तारी की मांग की है।