
अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH-109: क्वारब पुल से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित, 29 जून से लागू नया डायवर्जन प्लान
अल्मोड़ा, 24 जून 2025:
क्वारब पुल के पास भूस्खलन और भू-धसाव की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 109 (अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग) पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही 29 जून से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित कर दी गई है।
क्वारब पुल के आसपास गिर रहे मलबे और बोल्डरों के चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए अल्मोड़ा जिला प्रशासन और पुलिस ने नया डायवर्जन प्लान लागू किया है।
नया डायवर्जन प्लान इस प्रकार है:
– बागेश्वर, कौसानी, सोमेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले भारी मालवाहक वाहन
कोसी – मचखाली – रानीखेत – हल्द्वानी मार्ग से जाएंगे।
– पिथौरागढ़, धौलछीना, दन्या से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन
बाड़ेछीना – दन्या – सुवाखान – लमगड़ा – शहरफाटक – हल्द्वानी मार्ग से जाएंगे।
– अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन
बेस तिराहा – पाण्डेखोला – कोसी – रानीखेत – हल्द्वानी या सिकुड़ाबैण्ड – लमगड़ा – शहरफाटक – हल्द्वानी मार्ग से जा सकेंगे।
टैक्सी, कार जैसे छोटे वाहन पूर्व की तरह क्वारब पुल से गुजर सकेंगे। इन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
अल्मोड़ा पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि नए ट्रैफिक प्लान का पालन करें और यातायात को सुचारु बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।