
ब्रेक फेल होने से कालाढूंगी में पर्यटकों की कार पेड़ से टकराई, 8 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत।
कालाढूंगी, 25 जून| पवन रावत
नैनीताल से लौटते वक्त एक दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की कार कालाढूंगी थाना क्षेत्र के लाल मटिया के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार सवार 8 वर्षीय बच्ची कृतिका की मौत हो गई। हादसे में वाहन सवार अन्य सभी लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र कुमार सोनकर, निवासी महादेवपुर, थाना हुसैनगंज (उत्तर प्रदेश), अपनी पत्नी प्रत्यूसा, पुत्री कृतिका, मित्र हरिलाल और उनकी पत्नी रामश्री देवी के साथ यूपी 32LY8668 नंबर की कार से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक कार के ब्रेक फेल हो गए और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया।
कृतिका (8) को गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।