नवाबवाला में वर्षो पुरानी सिंचाई नहर पर भूमाफियों की गिद्ध दृष्टि
ऋषिकेश : छिददरवाला क्षेत्र मे जहा भूमाफियो ने ग्राम समाज और नालो खालो की जमीन को बेच डाल है | वही अब भूमाफियो की नजर किसानो की उपजाऊ भूमि पर है | जहा वर्षो पूर्व स्थानीय ग्रामीण ने अपने निजी खर्चे पर सिचाई नहर बनायी थी |
सूत्रों के मुताबिक भूमाफियाओ ने प्लाटिंग काटने की नीयत से पड़ोसी की मदद से नहर को तुड़वाया है |यह मामला
विधानसभा ऋषिकेश के गाम पंचायत छिद्दरवाला के नवाबवाला का है | जहा सिंचाई नहर को तोडा जा रहा है |
जहा अब पीड़ित परिवार ने
रायवाला थाना व ऋषिकेश एसडीएम को पत्र देकर कार्यवाही करने की माग की है|




