
योग दिवस पर भराड़ीसैण में महाविद्यालय तलवाड़ी के रोवर- रेंजर्स ने किया प्रतिभाग।
सुभाष पिमोली थराली।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के रोवर- रेंजर्स ने प्रतिभाग कर योग किया ,चमोली जनपद में स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में 21 जून को ग्यारहवाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी की हिंदी विभाग प्रभारी एवं रोवर- रेंजर समन्वयक डॉ. पुष्पा रानी, कु. हेमा, कु. प्रियंका, प्रदीप कुमार, अंकित, मनमोहन और दर्शन सिंह आदि रोवर- रेंजर ने प्रतिभाग किया।
टीम प्रभारी डॉ. पुष्पा रानी ने बताया कि विधानसभा परिसर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं दस देशों के राजदूतों सहित देश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे। इस समागम में परिलक्षित किया गया कि योग सेहत, शिक्षा, स्वास्थ्य और अध्यात्म की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इस उपलब्धि पर टीम को प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्य, रोवर प्रभारी डॉ ललित जोशी डॉ नीलू पांडे, सुनील कुमार सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारियों द्वारा बधाई प्रेषित की गई।