
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव लेकर सरकार से माँगा जवाब, चुनाव पर लग सकती है रोक, 24 जून को होगी अगली सुनवाई।
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मिया एक बार फिर रुक सकती है। हाई कोर्ट नैनीताल ने एक याचिका पर सख्त टिपण्णी की है और कहा है की अगर सरकार ने गलत किया है तो चुनाव पर रोक लगायी जा सकती है।
दरअसल पंचायत चुनाव में इस बार सरकार द्वारा पुराने आरक्षण को ही लागो कर दिया गया है। जबकि नियमानुसार सरकार को रोस्टर पद्यति से आरक्षण में बदलाव कर सीटों के आर्कषण में बदलाव करना चाहिए था। सरकार द्वारा इस पर आपत्ति भी मांगी गयी थी लेकिन आपत्तियों पर भी कोई सुनवाई नहीं हुयी और आरक्षण जस का तस लागू कर दिया। इसे लेकर ही चमोली निवासी एक व्यक्ति ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को सोमवार तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है ऐसे में 21 जून को चुनाव को लेकर वाली अधिसूचना रोकी जा सकती है। कुल मिलकर अब फिलहाल पंचायत चुनाव एक बार फिर से लटक गए हैं। अब सबकी निगाहे कोर्ट की अगली सुनवाई पर है। लेकिन ऐसे में सरकार पर बड़ा सवाल तो उठता ही है कि आखिर सरकार क्यों एक चुनाव समय पर सही से सम्पान नहीं करा पा रही है ?