
उत्तरकाशी का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, गृह क्षेत्र में ख़ुशी की लहर, साथ ही हाल निवास शंकरपुर सहसपुर में नव नियुक्त लेफ्टिनेंट का किया गया स्वागत
केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी का छात्र बना सेना में लेफ्टिनेंट
लेफ्टिनेंट प्रदीप पंवार मूल रूप से उत्तरकाशी जनपद के
गांव ग्राम चकोर पोस्ट ऑफिस फोल्ड के रहने वाले हैं और हाल निवास ग्राम शंकरपुर नियर जिओ पेट्रोल पंप देहरादून हैं लेफ्टिनेंट प्रदीप पंवार के पिता श्री धर्मवीर सिंह पंवार भी आर्मी से रिटायर होकर डीएससी में कार्यरत हैं उनकी माता का नाम श्रीमती शर्मिला पंवार हैं जो एक गृहणी हैं
लेफ्टिनेंट प्रदीप पंवार ने 12वीं पास केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी से की इस मौके पर उनका घर में स्वागत हुआ जिसमें राकेश रावत पूनम पवार रावत दिनेश बिष्ट धनंजय बिष्ट निरंजन चौहान करनाल देवरानी सहित पीसी थपड़ियाल, रमेश ढोंडियाल और भगवत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे