
दुःखद :- उत्तराखंड में फिर हुआ हेलीकॉप्टर हादसा,केदारनाथ जा रहा हेली हुआ क्रैश :- देखें वीडिओ
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में फिर हेलीकॉप्टर हादसा सामने आया है |गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम जा रहा आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलो में क्रैश हो गया । वहीं घटना में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है |सूचना के बाद रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है|
आज सुबह करीब 5:17 बजे आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी हेलीपैड से श्रद्धालुओं के लेजाकर केदारनाथ धाम जा रहा था |हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं| बताया जा रहा है कि रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर ने अन्य स्थान पर लैंडिंग करने की कोशिश की |लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया ।