✍️ सुभाष पिमोली थराली।
पूरे देश में 29 मई 2025 से चल रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन हुआ।
15 दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन तीन अलग-अलग ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, विकासखंड दशौली नंदा नगर एवं जोशीमठ के दूरस्थ ग्रामों को भी इस कार्यक्रम के तहत चुना गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम से वैज्ञानिक एवं प्राकृतिक खेती परियोजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर डी. सी. काला के साथ दशौली नंदा नगर घाट एवं जोशीमठ के कृषि विभाग,उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं सी. ए.पी., देहरादून के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम 29 मई से 2 जून तक विकासखंड दसौली, 3 जून से 7 जून तक विकासखंड नंदा नगर एवं 8 जून से 12 जून तक विकासखंड जोशीमठ में आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभा किया गया एवं ग्रामीणों की कृषि संबंधी समस्याओं का निवारण एवं प्राकृतिक खेती विधि अंतर्गत कृषकों को फसल सुरक्षा एवं फसल पोषण प्रबंधन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विकासखंड दशौली के पगना नंदा नगर घाट के रमणी, सुथॉल, कनोल एवं जोशीमठ विकासखंड के करछौ, करछी, सुबही जैसे दूरस्थ ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं कृषि संबंधी जानकारी का लाभ लिया ।