✍️पवन रावत,नैनीताल।
भवाली क्षेत्र के युवाओं ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर हुनर और हौसले हों, तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती। 11 जून को YMCA सातताल में आयोजित क्रिकेट मुकाबलों में भवाली की टीमों ने बिना किसी स्थायी खेल मैदान या नियमित प्रैक्टिस सुविधा के, दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
🏏 पहला मुकाबला:
Youth Cricketers Bhowali vs ASY Sports Academy
कप्तान: मयंक बिष्ट
Best Batsman:
मानस बेलवाल – 23 गेंदों में 39 रन
मयंक बिष्ट – 45 गेंदों में नाबाद 37 रन
Best Bowlers:
मयंक बिष्ट – 4 विकेट
मयंक जोशी (माही) – 3 विकेट
संजय बर्गली – 3 विकेट
Player of the Match: मयंक बिष्ट (कप्तानी पारी)
विजेता: Youth Challengers Bhowali
🏏 दूसरा मुकाबला:
The Aryans vs Youth Challengers Bhowali
कप्तान: मयंक जोशी
Best Batsman:
संजय बर्गली – नाबाद 104 रन (61 गेंदों में)
हर्ष गौतम – नाबाद 130 रन (सिर्फ 47 गेंदों में)
Best Bowler: हर्ष गौतम
Player of the Match: हर्ष गौतम
विजेता: The Aryans
खेल मैदान नहीं, फिर भी कमाल का प्रदर्शन
यह गौर करने वाली बात है कि भवाली जैसे क्षेत्र, जहां आज भी एक स्थायी खेल मैदान उपलब्ध नहीं है, वहां के युवाओं ने अपने आत्मबल और मेहनत के दम पर इस स्तर का प्रदर्शन किया। बिना नियमित प्रैक्टिस, बिना प्रशिक्षक, और बिना मूलभूत खेल सुविधाओं के ये खिलाड़ी मैदान में न सिर्फ उतरे, बल्कि रन और विकेट दोनों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यदि भवाली क्षेत्र को एक सरकारी स्तर पर सुव्यवस्थित खेल मैदान, प्रशिक्षक और अभ्यास की उचित सुविधा मिल जाए तो निश्चित ही यहां के युवा खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय, और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। उत्तराखंड युवा एकता मंच और क्षेत्रीय खेल प्रेमियों की यह पुरजोर मांग है कि भवाली जैसे प्रतिभाशाली युवाओं से भरपूर क्षेत्र को शीघ्र ही एक स्थायी खेल मैदान उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन को चाहिए कि वह इस दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि प्रतिभा संसाधनों के अभाव में न रुके।