✍️ भगवान सिंह पौड़ी
पूर्व ब्लाक प्रमुख खिसू और पूर्व जिला अध्यक्ष पौड़ी भाजपा भा सम्पत सिंह रावत ने कहा कि इस बार के पंचायती चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से चुनाव की तैयारी कर चुके हैं। जल्द ही आरक्षण व्यवस्था सार्वजनिक कर दी जाएगी। इसके बाद तत्काल चुनाव प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी इस बार ऑपरेशन सिंदूर के चलते पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में एक तरफा जीत हासिल करेंगी। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होने वाले हैं शासन और चुनाव आयोग ने त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी कर ली हैं।