✍️ सुभाष पिमोली थराली/ चमोली।
आज बृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं ढोल- दमाऊं तथा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कुलसारी मैदान में अभिनीत बधाणी महोत्सव का समापन हो गया है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बलराज नेगी पूर्व सांस्कृतिक विभाग के रंगमंच संयोजक, डा. हरपाल सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता देवकांत देवराड़ी, उत्तराखंड एकता मंच से अनूप बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड एकता मंच के अनूप बिष्ट ने 5th शेड्यूल के बारे में जानकारी दी,और 5th शेड्यूल उत्तराखंड में लागू करने की बात कही,और 5th शेड्यूल के महत्व को बताया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध अभिनेता बलराज नेगी को बधाण सम्मान से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कला दीक्षा संगीत एवं नाट्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा संचालित कला दीक्षा विद्यालय से गंगा देवी को भी सम्मानित किया गया, साथ ही इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से ब्रह्मकुमारी मंजू रावत को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलसारी, मेटा, जबरकोट,आदरा,काखड़ा, देवलग्वाड, सुनाऊं आदि महिला मंगल दलों को सम्मानित भी किया गया, तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं, विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, प्रसिद्ध गढ़वाली लोकगायक सावन चमोली व बलराज नेगी के गीतों पर लोग नृत्य करने लगे,साथ ही विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों के स्टाल भी लगाए गए।
इस मौके पर बधाणी संस्था के अध्यक्ष प्रेम चंद्र देवराड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं सांस्कृतिक समिति (बधाणी संस्था -थराली) द्वारा कुलसारी मैदान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 18 वें अभिनीत बधाणी महोत्सव का आयोजन किया गया, आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुबह लगभग 11:30 बजे कुलसारी मैदान से कुलसारी बाजार तक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें स्थानीय जनता,वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मेला संरक्षक व थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी ने बताया कि प्रत्येक दिन विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं जन चेतना के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वहीं स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे सफल कृषकों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, मंच का संचालन मेला अध्यक्ष रमेश चंद्र देवराड़ी व सूना गांव के ग्राम प्रधान कैलाश देवराड़ी ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर पूजा रजवार, मालती देवी, भगवती देवी, दुर्गा देवी, कौशल देवराड़ी, अनिल देवराड़ी, राकेश चंद्र देवराड़ी, दीपा देवी, अनीता रावत, नन्दन रावत, आशीष पटवाल, नरेश देवराड़ी, किरण देवी, नारायण दत्त सती, कौशल्या देवी सहित बहुत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।