
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिण्डरघाटी में जन जागरूकता रैलीयों का किया गया आयोजन।
सुभाष पिमोली थराली।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी की प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्रतिभा आर्य की अध्यक्षता में रोवर रेंजर्स विंग ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेंजर / रोवर्स समन्वयक डॉ पुष्पा रानी व रोवर रेंजर्स के स्वयंसेवको द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया।
महाविद्यालय परिसर में लगे वृक्षों की सुरक्षा करने की प्रतिज्ञा एवं मतदाता जागरूकता शपथ ली गई, इसके साथ ही अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष लगाने की प्रेरणा प्रभारी प्राचार्य द्वारा दी गई, रोवर रेंजर्स द्वारा परिसर में लगे वृक्षों को बचाने हेतु सुझाव दिए गए, गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा व बचाव भी जरूरी है, इस अवसर पर रोवर रेंजर्स दिव्या, मनमोहन, अंकित, दर्शन, प्रदीप सहित सभी प्राध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही कुलसारी में चल रहे अभिनीत बधाणी महोत्सव में भी वन विभाग, बधाणी संस्था तथा ग्रामीणों ने कुलसारी मैदान से मुख्य बाजार कुलसारी तक पर्यावरण जन जागरूकता रैली निकाली गई,इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया,इस मौके पर बधाणी संस्था के अध्यक्ष प्रेम चंद्र देवराड़ी, कैलाश देवराड़ी, वनक्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी,खिमानंद खंडूरी, डॉ हरपाल नेगी, अनूप बिष्ट, निशांत रौथाण, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।