उत्तम मंन्द्रवाल
एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़ा जा सका बाघ
ऋषिकेश : बीते शुक्रवार को बाघ ने ऋषिकेश रेंज में पत्ते बीनने गए एक मजदूर को निवाला बना दिया था। यह बाघ बीते माह एक मई को कार्बेट से राजाजी पार्क में शिफ्ट किया गया था। खतरे को देखते हुए पार्क प्रशासन इस बाघ ट्रेंकुलाइज कर वापस मोतीचूर रेंज ले जाने की तैयारी में है। इसके लिए विभागीय टीम सप्ताह भर से ऋषिकेश रेंज में मौजूद है। मगर अब तक बाघ हाथ नहीं आया। राजाजी पार्क के चिकित्सक डा. राकेश नौटियाल के मुताबिक 60 सदस्यों की टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए लगी है जिसमें तीन वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल हैं।




