भवाली।
नगर क्षेत्र में अराजक तत्वों ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। देर रात दुगई स्टेट वार्ड में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। स्थानीय पार्षद विनोद तिवारी और किशन अधिकारी ने बताया कि वार्ड निवासी गिरीश जोशी की गाड़ी को नुकसान पहुँचाया गया है।
इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में पेट्रोल चोरी और तोड़फोड़ की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। पार्षदों ने कहा कि जल्द ही पुलिस को तहरीर देकर दोषियों पर कार्रवाई की माँग करेंगे। उनका कहना है कि यदि इन्हें नहीं रोका गया तो क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन जाएगा। आगे चलकर बड़ी चोरी और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ सकता है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की माँग करते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने पर जोर दिया है।