✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर
विकासखंड नरेंद्र नगर की पट्टी क्वीली के घंडियाल डांडा में, समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर, विराजमान भगवान घंटा कर्ण धाम को सड़क मार्ग से जोड़े जाने पर, मंदिर समिति सहित श्रद्धालुओं में अपार खुशी की लहर है,ढोल दमाऊ की थाप पर नाचते लोगों के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा,इस मौके पर भगवान घंटा कर्ण का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया,प्रसाद लेकर सभी अपने को धन्य मान रहे थे;
पूजा पाठ करने, मन्नतें मांगने,वर्ष भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
मंदिर धाम को सड़क से जोड़े जाने व विद्युत संयोजन के लिए ,मंदिर समिति और क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है
जबकि पेयजल व्यवस्था के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और रघुवीर सजवान का आभार व्यक्त किया है
बताते चलें कि मंदिर तक सड़क सुविधा न होने पर श्रद्धालु भक्तजनों को आज से पहले साढ़े 4 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़कर मंदिर में माथा टेकने जाना पड़ता था, पानी की बूंद बूंद के लिए श्रद्धालु तरस जाते थे, विद्युत संयोजन न होने से रात अंधेरों में कटती थी, मगर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था उन्हें मंदिर तक खींच लाती थी
मंदिर धाम के पुजारियों का कहना है कि, घंटा कर्ण धाम को सड़क से जोड़े जाने पर श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है
यह भी बताते चलें कि गंगा दशहरा के पावन अवसर पर भगवान घंटा कर्ण धाम में 27 में से 5 जून तक दिव्य यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, श्रद्धालुओं के लाव-लश्कर से धाम जय घंटा कर्ण देवता के नारों से गूंजायमान हो रहा है