
अनुज नेगी
पौड़ी : जनपद पौड़ी के तीन उपनिरीक्षकों क़ो उप निरीक्षक पद से
निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा तीन स्टार पहनाकर बधाई दी गई!
जनपद पौड़ी में नियुक्त उपनिरीक्षकश्री उमेश कुमार, उप निरीक्षक श्री विनोद कुमार व उपनिरीक्षक श्री लाखन सिंह क़ो वरिष्ठता के आधार पर उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया है!
आज दिनांक 02.06.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा पीपिंग सेरेमनी के दौरान उपनिरीक्षक पद से निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने वाले तीनों कार्मिकों के कंधो पर तीसरा स्टार लगाकर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उनको अपनी जिम्मेदारियां के प्रति और अधिक समर्पित भाव से ड्युटियों का निर्वहन करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सदर श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा भी मौजूद रहकर निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए तीनों कार्मिकों को बधाई दी गई।