✍️
वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर-
ठाकुर किशोर सिंह बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर में, 27 मई से 2 जून तक ,शिक्षा विभाग द्वारा सात दिवसीय, भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंप में मौजूद बच्चों को बताया जा रहा है कि भारत विभिन्न जातियों, धर्मों, भाषाओं,संस्कृतियों और परंपराओं का ऐसा संगम है, जो अनेकता में एकता की अनोखी मिसाल कायम रखे हुए है।
कैंप के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी आदित्य नारायण सिंह, पूरन सिंह बिष्ट,रजनी गैरोला व सीमा मल्होत्रा ने बताया कि भारतीय भाषा समर कैंप लगाए जाने का मुख्य मकसद बच्चों को देश- प्रदेश के विभिन्न राज्यों में बोले जाने वाली विभिन्न भाषाओं संस्कृतियों और परंपराओं के प्रति जागरूक करना है।
बच्चों को बताया जा रहा है कि पर्यटन अथवा अन्य कारणों से प्रदेश या प्रदेश के बाहर, हमें कई लोगों से जरूरत पड़ने पर बात करनी पड़ती है, लिहाजा हमें उनकी बोली भाषा समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए, देश भर के विद्यालयों में इस तरह के भारतीय भाषा समर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर में चलाए जा रहे समर कैंप में बच्चों को कुमाऊनी रीति-रिवाज, संस्कृति,सभ्यता,खान-पान,रहन-सहन, वेश-भूषा,व्यंजनों तथा क्षेत्रीय बोली भाषा के बारे में सविस्तार बताया जा रहा है।
इस दौरान बच्चों ने कुमाऊनी व्यंजन बनाए और उनका स्वाद चखा, लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया
बच्चों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम जीवन में हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।