थराली।
नंदा देवी सिद्ध पीठ देवराडा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल ने तहसीलदार अक्षय पंकज के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर नंदा देवी राजजात यात्रा के अंतिम पड़ाव देवराडा को यात्रा पड़ाव घोषित करने तथा राजजात यात्रा मानचित्र में दर्शाने सहित लोल्टी मे गेट निर्माण, धारी से सड़क निर्माण, पेयजल, विघूत व्यवस्था, रास्तो के निर्माण की माँग की है उन्होंने कहा कि बधाण की नंदा भगवती की उत्सव डोली परंपरा अनुसार 6 माह के लिए सिद्धपीठ देवराडा मे विराजमान होती है यहां नंदा देवी का ननिहाल कहलाया जा जाता है साथ ही यहां पर देवी के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या देशी विदेशी भक्तों का आना-जाना लगा रहता है परन्तु सुविधाओं के अभाव के कारण देवी भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया यहा नंदा देवी राजजात यात्रा का अंतिम पड़ाव है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक इस स्थान को पड़ाव घोषित नहीं किया गया जिस कारण अन्य पड़ावो की तरह मिलने वाली सुविधाओ से वंचित रहना पड़ रहा है साथ ही इस स्थान को पड़ाव मानचित्र में भी नहीं दर्शाया गया जिस कारण देवी भक्तों में रोष बना हुआ है उन्होंने ज्ञापन में कहा वर्ष 2026 में होने वाली हिमालयी महाकुंभ नंदा राजजात से पूर्व सिद्ध पीठ देवराडा को पड़ाव घोषित करने तथा पर्यटन मानचित्र में दर्शाने की मांग की है। ज्ञापन मे अध्यक्ष भुवन हटवाल, अब्बल सिंह गुसाईं,त्रिलोक सिंह, महिपाल भंडारी,मोहन सिंह, बच्चूली देवी, तेजपाल गुसाईं,खिलाप सिंह ढोडियाल पुष्कर सिंह, मोहन सिंह आदि के हस्ताक्षर है।