समर कैम्प में बच्चो को द्वितीय दिवस पंजाबी, कुमाऊनी भाषा का ज्ञान दिया
सुभाष पिमोली थराली।
भारतीय भाषा समर प्रशिक्षण कैम्प के द्वितीय दिवस पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम मे द्वितीय दिवस छात्र /छात्राओं को पंजाबी तथा अंग्रेजी भाषा को सिखाया गया। समर कैंप के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर आकाश सारस्वत प्राचार्य डाइट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कैंप में मुख्य अतिथि ने प्रथम दिवस में दी गयी भाषा बोली की जानकारी छात्र /छात्राओ से प्राप्त कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया वही विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र ढोडियाल मौजूद रहे द्वितीय दिवस छात्र /छात्राओं को एस एस बी के मास्टर ट्रेनर जसवीर सिंह और उनके सहयोगी जवानो द्वारा पंजाबी भाषा तथा नीतू जोशी द्वारा कुमाऊनी भाषा सिखाई गई इस मौके पर प्रधानाचार्य भूपाल सिंह नेगी,डाइट से डॉक्टर राज, डॉक्टर मैनपुरी, कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र सिंह रावत सह प्रभारी राजेंद्र रावत,सतपाल सिंह, सूरज रावत, यशोधरा रावत, वीरेंद्र कुमार, मनोज जोशी,रंजीत गुसाई आदि मौजूद रहे।




