
देवप्रयाग एवं कीर्तिनगर स्वास्थ्य केंद्रों में बिना टैक्नीशियनों के एक्स-रे मशीने फांक रही धूल
डा। धन सिंह रावत जी वरिष्ठ भाजपा नेता कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार का बहुत बहुत आभार कोटि-कोटि धन्यवाद जिन्होंने लगभग दो तीन सालों से एक्स-रे मशीनों देवप्रयाग एवं कीर्तिनगर में टैक्सीनो की नियुक्ति कर के जनता की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभागों को कड़े निर्देश देते हुए एकसरेटैक्सनसिएन की नियुक्ति करने के निर्देश दिये जिससे देवप्रयाग विधानसभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कीर्तिनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीनें तो है मगर चलाने वाला टैक्नीशियन नहीं है लगभग तीन चार हमने हमने आदरणीय बड़े भाई साहब माननीय डा। धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि जब भी टैक्सनीएन की नियुक्ति होगी पहले देवप्रयाग विधानसभा के हिण्डोलाखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कीर्तिनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्ति की जायेगी माननीय डा। धन सिंह रावत जी स्वास्थ्य मंत्री जी माननीय पुष्कर सिंह धामी जनप्रिय ईमानदार मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार जी का देवप्रयाग विधानसभा की देवतुल्य जनता की तरफ से हार्दिक अभिनन्दन एवं बहुत बहुत आभार कोटि-कोटि धन्यवाद। लगभग दो सालों से कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीनेंधूल खा रही थी। कीर्तिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द का उच्चीकरण भी हमारे द्वारा माननीय डा। रमेश पोखरियाल निशंक जी जब उत्तरप्रदेश सरकार एवं उत्तराखंड सरकार में मंत्री पद पर थे। उन से हमने मांग की थी की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्तिनगर का उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाय जिस पर डा। निशंक जी ने कीर्तिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द का उच्चीकरण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द स्वीकृति प्रदान की है जिसकी पत्रावली स्वास्थ्य विभाग की गार्ड फाईल कार्यालय में मौजूद हैं।
सबका साथ । सबका विकास। सबका विश्वास।
भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद।
माननीय मोदीजी है तो सब मुमकिन है।
आपका अपना।
जयसिंह कठैत भाजपा नेता पूर्व सदस्य राज्य योजना आयोग उत्तराखंड सरकार प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान उत्तराखंड राज्य।