
रात भर बंद रहेगा हल्द्वानी-भीमताल मार्ग, रूट डायवर्जन लागू रात 2 बजे से सुबह 9 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध।
पवन रावत
हल्द्वानी/भीमताल –
प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 26 मई (सोमवार) की रात 2 बजे से 27 मई (मंगलवार) की सुबह 9 बजे तक हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर पूर्ण रूप से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यह निर्णय उस रोडवेज बस को खाई से निकालने के कार्य को लेकर लिया गया है, जो दिसंबर 2024 में भीमताल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई थी।
अब उस दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने का कार्य आज रात शुरू होगा इसलिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतः वर्जित रहेगी।
प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रूट की व्यवस्था भी जारी की गई है:
अल्मोड़ा, भवाली, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/काठगोदाम को जाने वाले वाहन अब भवाली-मस्जिद तिराहा-ज्योलीकोट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
वहीं, हल्द्वानी/काठगोदाम से पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन, भीमताल तिराहा काठगोदाम से ज्योलीकोट, बीरभट्टी, मस्जिद तिराहा भवाली होकर सफर करेंगे।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे रात्रि यात्रा को अवश्य स्थगित करें या वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर दिए जाएंगे।