✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के मकसद से जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० सुभाष चंद एवं अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर वंदना डंगवाल के निर्देशन में टिहरी जिले का आयुर्वेदिक/आयुष विभाग जबरदस्त एक्शन में दिखाई दे रहा है,
करो योग- रहो निरोग की थीम पर विभाग द्वारा यहां पालिका के रामलीला मैदान में योगासन व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,
प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,
भाषण प्रतियोगिता में गुरु राम राय स्कूल की छात्रा कु० प्रीति ने प्रथम तथा पुरुष वर्ग योगासन में भी इसी विद्यालय के अंशुमन ने प्रथम जब कि महिला वर्ग में कु० संध्या ने पहला स्थान हासिल किया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० सुभाष चंद एवं डॉ० बंदना डंगवाल का कहना है कि योग भारतीय संस्कृति,सभ्यता तथा ज्ञान-दर्शन की अमूल्य धरोहर है।
जो स्वास्थ्य के लिहाज से संजीवनी है, लिहाजा आमजन स्वास्थ्य के लिए योग का महत्व को समझे, और दैनिक दिनचर्या में योगा को शामिल करे, ताकि सभी स्वस्थ जीवन जी सकें।
विभागीय आला अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष योग को यादगार बनाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर
तक योगा संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि योगा के महत्व का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके। और आम लोग योगा को अपने जीवन की दिनचर्या में उतार कर स्वस्थ जीवन जी सकें।