
अनुज नेगी
प्रदेश में आउटसोर्स एजेंसी हर समय ही विवादों में रही है,चाहे नियुक्ति करने का मामला हो या नियुक्ति देने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का मामला हो।
ताजा मामला प्रदेश का सबसे भ्रष्ट विभाग बाल विकास का है,जहां पर बाल विकास द्वारा बिना वित्तीय संस्तुति के अनुसेवकों की नियुक्तियों में बड़ा खेल खेला जा रहा है,
दअरसल जनपद पौड़ी में बाल विकास विभाग की चहती आउटसोर्स एजेंसी क्रिएटिव सर्विक्स द्वारा बिना शासन से वित्तीय सस्तुति के बाल विकास विभाग में अनुसेवक के छह पदों में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। मामला जब मीडिया के पास आया तो आल्हा अधिकारी कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए।
वही इस मामले में प्रभारी बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया की बाल विकास विभाग में निजी आउटसोर्स एजेंसी क्रिएटिव सर्विक्स द्वारा कुछ अनुसेवक के पद भरने को लेकर जॉइनिंग लेटर भेजे गए थे, मगर अभी तक शासन से इन पदों के लिए वित्तीय सस्तुति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इसी के मध्य नजर उनके द्वारा शासन को पत्र लिखकर इन सभी पात्रों को जॉइनिंग न देने के संबंध में अवगत करवाया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि उनके विभाग में निजी आउटसोर्स एजेंसी मैनपॉवर सप्लाई करती है। मगर एंजेसी केवल उन्हीं पदों पर मैनपॉवर सप्लाई करती है जिन पदों पर वित्तीय सस्तुति शासन से विभाग द्वारा ले ली जाती है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला है जहां पर बिना वित्तीय सस्तुति के पदों को भरने के जॉइनिंग लेटर एजेन्सी द्वारा जारी हुए हैं जिनके ऊपर विभाग आपकी ओर से कार्रवाई भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन पदों पर जॉइनिंग पर रोक लगाई गई है।
वही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में पिछले दो तीन वर्षों से आउटसोर्स एजेंसी पर अपनी मेहरबानी बनाए बैठा है,वही अगर बात की जाए आउटसोर्स एजेंसी क्रिएटिव सर्विक्स की तो इनके काले कारनामे भी जल्द उजागर हो सकते है।