
बीरोंखाल क्षेत्र में बादल फटने से तबाही, खटलगढ़ नदी उफान पर
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीरोंखाल ब्लॉक में स्थित रसिया महादेव क्षेत्र में आज भीषण बारिश और बादल फटने की गंभीर घटना सामने आई है। चितोड़खाल और लखोराघाटी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलधार बारिश के कारण खटलगढ़ नदी उफान पर आ गई है।
तेज बहाव से रसिया महादेव क्षेत्र में नदी के किनारे बने तटबंधों को भारी नुकसान पहुंचा है। नदी का पानी मैठणाघाट और दुनाव होते हुए सतपुली की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले क्षेत्रों में खतरे की आशंका बनी हुई है।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। हालांकि अब तक किसी जानमाल की हानि की खबर नहीं है, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं।
*प्रशासक राजेश कण्डारी (प्रमुख, बीरोंखाल)* की जनता से अपील:
“मैं क्षेत्रवासियों से निवेदन करता हूं कि ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में घबराएं नहीं। संयम बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तत्काल जिला आपदा प्रबंधन को दें। ऐसे समय में एकता बनाए रखना बहुत जरूरी है। घबराहट की जगह होश से काम लें। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।”
*स्थानीय निवासी महीपाल पटवाल* ने बताया:“स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वयं फोन पर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, एकता और शांति बनाए रखें। जिला प्रशासन और पूरी टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है।”
बाइट 1 राजेश कण्डारी जी
प्रशासक / प्रमुख बीरोंखाल
बाइट 2 महीपाल पटवाल स्थानी निवासी बीरोंखाल