
झोलाछाप डॉक्टरों की फौज कर रही सेलाकुई सहसपुर क्षेत्र में मौज ,फर्जी फार्मासिस्ट चला रहे मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य विभाग सोया कुम्भकरण की नींद
विकासनगर तहसील के कई ग्रामीण क्षेत्रों व सेलाकुई नगर के जमनपुर, बहादुर पुर रोड सहित सहसपुर शंकरपुर, रामपुर बड़ा छोटा में फर्जी मेडिकल स्टोर बिना डिग्री डिप्लोमा के फार्मासिस्ट और 10वीं पास फेल और बंगाली झोलाछाप डॉक्टर के धड़ड़ले से अपनी दुकाने चला रहे हैं।
कई ऐसे है जिनके यहां न तो बोर्ड लगा है और न ही कोई मेडिकल स्टोर का नाम है ना कोई डॉक्टर का नाम इन मेडिकल स्टोर पर दवाई देने वाला झोलाछाप डॉक्टर है न ही कोई जीएसटी नम्बर प्रमाणित मेडिकल स्टोर संचालक डिग्रीधारक है।
बिना फार्मासिस्ट बिना पर्चे सहित दवाओं को विक्रय किया जाता है। यहां सिर्फ मादक पदार्थ के रूप में प्रयोग की जाने वाली कोरेक्स और फिरोजी कैप्सूल ही बिकते हैं। जिसे पूरे नगर के कोरेक्सि महंगे दामों तथा ब्लैक में खरीद कर नशे के लिए धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं। इसके सेवन से युवा पीढ़ी पूरी तरह गिरफ्त में आकर बर्बाद हो रही है। यहां तक कि दर्जनों नशे के लती होकर आत्महत्या कर चुके हैं।
अभी तक किसी भी विभागीय या अन्य ज़िम्मेदार अधिकारियों ने इस जानलेवा अपराध पर अंकुश लगाने की ज़हमत नहीं उठाई है। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि संज्ञान में आने के बाद अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही करेंगे। मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर खानापूर्ति करके जिंदगी के साथ करते रहेंगे खिलवाड़ जिम्मेदार मौन।
धड़ले से चल रहे हैं फर्जी मेडिकल स्टोर सेलाकुई जमनपुर शंकरपुर रामपुर का है जहां पर मेडिकल स्टोर अपना मनमाना तरीके से मरीज को दवाइयां दे रहे हैं और ग्लूकोज के बोतल भी लगा रहे हैं जब के किसी के पास डॉक्टर सर्टिफिकेट भी नहीं है और ना ही मेडिकल स्टोर का लाइसेंस है लाइसेंस किसी और के नाम से और मेडिकल स्टोर कोई और चला रहा है अधिकारियों को चाहिए के इन मेडिकल स्टरों की जांच करके फर्जी मेडिकल स्टोर को बंद करके मुकदमा करे