
शहर के वार्ड नंबर 11 प्रेम नगर क्षेत्र में घरों की दहलीजों में बच्चों ने डाले फुल, फूलदेई पर्व के समापन अवसर पर बच्चों की मेहनत का किया सम्मान
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
एंकर पौड़ी जनपद में फूलदेई पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र संक्रांति से लेकर आज बैसाखी तक मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर बच्चों में खाता उत्साह रहा। शहर के वार्ड नंबर 11 प्रेम नगर मोहल्ले में बच्चों ने मेहनत कर हर रोज सुबह लोगों की देहरियों पर फूल डाल लोकगीत गाते हुए लोगों की खुशहाली की कामना की, तो महीने भर तक बच्चों की इस मेहनत और दुआ का असर लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दिया। लोगों ने भी संस्कृति संरक्षण का प्रयास कर रहे बच्चों को हर संभव पारितोषिक दिए। जिससे बच्चों के चेहरे इस दौरान खिले हुए दिखे। इस दौरान बच्चों का कहना था कि महीने भर तक लोगों की दहलीज पर फूल डालने के बाद फूलदेई पर्व के समापन अवसर पर लोगों ने गुड़ चना तथा पैसे देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।