मनमोहन भट्ट,चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। अंबेडकर पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मनीष कुकरेती व जिला उपाध्यक्ष डॉ विजय बडोनी और अंबेडकर उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए।
स्थानीयता लोगों के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल ने बाबा साहेब के संवैधानिक मूल्यों को याद किया। सभी ने समता और समानता के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।
मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षा पर ध्यान दें और समाज का विकास करें। उन्होंने भेदभाव मिटाकर देश की एकता और प्रगति के लिए काम करने का आह्वान किया।