
तलवाड़ी स्टेट के ग्रामीणों ने प्रभावित लोगों की सहायता की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली को दिया ज्ञापन।
सुभाष पिमोली थराली।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट के ग्रामीणों के एक शिष्ट मंडल ने 9 अप्रैल को हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान से कृषि उद्यान व अन्य संबंधित विभागों से प्रभावितों की मदद करने के लिए उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि तलवाड़ी स्टेट क्षेत्र में अत्यंत तलवाड़ी फ्री सिंपल स्टेट, गुडम स्टेट, हरतोली स्टेट ताल ग्वालदम, लोल्टी, थाला मे भीषण ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र की कृषि फसलों, बागवानी, फल एवं सब्जियों, आवासीय मकानों, व अन्य संपत्तियों को भारी क्षति पहुंची हैं, इस प्राकृतिक आपदा से किसानों और ग्रामीणों को गंभीर आर्थिक क्षति हुई हैं।
ग्रामीणों ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों से तत्काल सर्वेक्षण कर छति का आकलन कर प्रभावित लोगों की सहायता करने की मांग की हैं।
ज्ञापन में प्रधान दीपा देवी, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्स्वाण, इंद्र सिंह फर्स्वाण,महिपाल सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह रावत, आनंद सिंह बिष्ट, कलम सिंह बिष्ट, हरपाल सिंह रावत, हर्ष सिंह सेंजवाल आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।